Mi Notebook 14 Horizon laptop review in hindi
नमस्कार दोस्तो स्वागत है आपका मेरे ब्लॉग में ।दोस्तो क्या आप चाहते है एक best performance laptop buy करना जो अच्छा features साथ-साथ price भी affordable हो तो आपकी तलाश खत्म हो सकती है।
क्योकि Xiaomi का Mi ने अपना एक नया Laptop Mi Notebook 14 India में Launch कर दिया है
दोस्तो अगर बात करे इस Laptop की Buid quality
की तो ये fully मेटेलिक body है जो देखने में एक बेहतर लुक देता है इस Laptop पे Gaming and video editing भी कर सकते है
दोस्तो अगर बात करे इस Laptop की Buid quality
की तो ये fully मेटेलिक body है जो देखने में एक बेहतर लुक देता है इस Laptop पे Gaming and video editing भी कर सकते है
Mi Notebook 14 Horizon Edition Highlights
● Windows 10 Home
● 10th Generation Intel® Core i7 / 10th Generation Intel Core i5 Processor
● 8GB 2666MHz DDR4 RAM
● 512GB PCI Express Gen 3 NVMe SSD / 512GB SATA 3 SSD
● 35.56cm(14) FHD Anti-glare Horizon Display
Oprating System
Mi Notebook 14 में Windows 10 Home Pre इनस्टॉल मिलता है जो इस laptop को बेहतर Performance देने में मदद करता है।
Processor
Laptop में Processor सबसे Latest Technology वाला Intel 10th generation लगा है यह Laptop i7 और i5 दोनो ऑप्शन में उपलब्ध है इस processor में 1.6GHz से लेकर 4.2GHz मिलता है जो इस laptop को fast processing में मदद करता हैMemory
Ram देखा जाए तो Mi Notebook 14 में 8gb 2666 MHz DDR4 Ram है जो आज तक का एक बेहतर ram साबित होता हैStorage
आप सबको पता ही होगा की HDD के मुकाबले SSD की speed बेहतर देखने को मिलता है इसलिए Xiaomi कम्पनी ने Mi Notebook 14 में 512GB PCI Express Gen 3 NVMe SSD दिया हैDisplay
इस लैपटॉप में 35.56cm(14) FHD Anti-glare Horizon Display मिलता है जो वीडियो quality को improve करता है।Graphics
Laptop हो या Pc अगर UltraHd Video और Gaming के लिए Graphics Card होना बहुत जरूरी है इसलिए इस Laptop में Nvidia GeForce MX350 का 2GB GDDR5 VRAM graphics card मिलेगा.Interface
1 x Type-C USB 3.1 Gen 12 x Type-A USB 3.1 Gen 1
1 x USB 2.0
1 x HDMI
1 x Combo Audio Jack
1 x Charging Port
Battery And Power
Laptop में powerfull Battery और fast charging होना बहुत जरूरी है इसलिए कम्पनी ने Mi Notebook 14 में 46Wh Battery दिया है. जिसका backup 10 hour होगा और साथ 65W Power Adapter जो की लैपटॉप को फ़ास्ट चार्ज करने में मदद करेगा.ये Laptop दो अलग-अलग variant में launch हुआ है
● 8GB RAM + 512GB NVMe SSD, i7 10th Gen + Nvidia MX350 मिलेगा और इसका price होगा ₹59,999
● 8GB RAM + 512GB SSD, i5 10th Gen + Nvidia MX350 मिलेगा और इसका price होगा ₹54,999
0 Comments